WB By-Election 2021: भवानीपुर समेत बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल आमने-सामने
WB By-Election 2021: पश्चिम बंगाल की तीन प्रमुख विधानसभा सीट भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज पर उपचुनाव आज हो होने जा रहे हैं. इन तीनों सीटों में भवानीपुर सबसे हाई प्रोफाइल सीट हैं. इस सीट से जहां राज्य की सीएम ममता बनर्जी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को ममता बनर्जी के सामने चुनाव मैदान में उतारा हैं.
WB By-Election 2021: पश्चिम बंगाल की तीन प्रमुख विधानसभा सीट भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज पर उपचुनाव गुरुवार यानी आज हो होने जा रहे हैं. इन तीनों सीटों में भवानीपुर सबसे हाई प्रोफाइल सीट हैं. क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के सामने नंदीग्राम सीट से चुनाव हारने के बाद इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं नंदीग्राम की तरह ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को इस चुनाव में शिकस्त देने के लिए बीजेपी ने युवा चेहरा प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) को मैदान में उतारा हैं, तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) से श्रीजीव विश्वास चुनाव मैदान में है. हालांकि जीत को लेकर इस सीट से दंभ ममता बनर्जी की तरफ से टीएमसी ही भर रही हैं.
सुरक्षा के लिहाज से इन तीनों सीटों में भवानीपुर काफी संवेदनशील माना जा रहा हैं. ऐसे में इस सीट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं. ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो पाए. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के अनुसार भवानीपुर में जिन मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है. अधिकारी के अनुसार भवानीपुर में मतदान को लेकर जितने भी केंद्र बनाये गए. सभी मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए है. बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा. यह भी पढ़े: Bhawanipur By-Election: कैलाश विजयवर्गीय बोले- निष्पक्ष चुनाव की बिल्कुल भी संभावना नहीं, वोटरों को डराया-धमकाया जाएगा, पोलिंग बूथ पर होंगे कब्जे
कांग्रेस ने भवानीपुर सीट से अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा कर रही है. इस सीट से सीएम ममता बनर्जी, बीजेपी उम्मीदार प्रियंका टिबरेवाल और सीपीआईएम ने श्रीजीब बिस्वास मैदान में हैं. भवानीपुर सीट से टीएमसी विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इस साल हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी. लेकिन बाद में उन्होंने इस सीट से इस्तीफा देते हुए ममता बनर्जी के लिए यह सीट खाली कर दी थीं. नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार मिलने की वजह से ममता बनर्जी इस सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं.
भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज तीनों सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाने के बाद मतगणना तीन अक्टूबर यानी रविवार को होगा. परिणाम आने तक पूरे देश की नजर पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी पर होगी. क्योंकि इस सीट से उनका चुनाव जीतना किसी प्रतिष्ठा से कम नहीं हैं. क्योंकि एक बार वे बीजेपी उम्मीदवार के सामने नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी हैं.
ओडिशा के पिपली सीट पर भी मतदान आज:
पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर उपचुनाव के साथ ही आज ओडिशा के पिपली सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोट डालें जायेंगे. चुनाव से जुड़े अधिकारियों के अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बीच निर्वाचन क्षेत्र के 348 बूथों पर 2.29 लाख से अधिक मतदाता कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस सीट पर भी वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को की जायेगी.