नई दिल्ली, 10 मार्च 2021. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव WB Assembly Election 2021) के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी और टीएमसी के नेता एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में आज नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी पर्चा दाखिल करने जा रही हैं. उनका मुकाबला टीएमसी में रहे और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी से है. इसी बीच ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के चंडीपाठ का जाप करने को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने निशाना साधते हुए कहा कि आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गुजरात चुनाव में मैंने देखा राहुल गांधी मंदिर में पूजा करने लगे, जनेऊ पहनने लगे. अब ममता बनर्जी चंडीपाठ का जाप कर रही हैं. दीदी (ममता बनर्जी) चुनाव है इसलिए आप यह कर रही हैं. आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी 10 मार्च को नंदीग्राम सीट से दाखिल करेंगी नामांकन, दो दिन बाद शुभेंदु अधिकारी भरेंगे पर्चा
ANI का ट्वीट-
गुजरात चुनाव में मैंने देखा राहुल गांधी मंदिर में पूजा करने लगे, जनेऊ पहनने लगे। अब ममता बनर्जी चंडीपाठ का जाप कर रही हैं। दीदी(ममता बनर्जी) चुनाव है इसलिए आप यह कर रही हैं। आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह pic.twitter.com/YZAnu1yaIS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2021
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. सबसे पहले ममता ने आज शिव मंदिर में पूजा की है. अब वो पदयात्रा करने जा रही हैं और हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी. दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम पहुंच गए हैं. वो यहां अपने चुनावी दफ्तर का उद्घाटन करेंगे.