WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन, कहा- अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार नंदीग्राम सीट हाई प्रोफाइल बना हुआ है क्योंकि ममता बनर्जी को यहां बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी पहले ममता की पार्टी टीएमसी के नेता थे हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

ममता बनर्जी ने नामांकन दाखिल किया (Photo Credits-ANI)

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को राज्य के नंदीग्राम (Nandigram) विधानसभी सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. इस बार के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट हाई प्रोफाइल (High Profile) बना हुआ है क्योंकि ममता बनर्जी को यहां बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पहले ममता की पार्टी टीएमसी के नेता थे हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

ममता बनर्जी ने हल्दिया सब डिविजनल ऑफिस में टीएमसी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी भी उनके साथ थे. इससे पहले उन्होंने दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया. यह भी पढ़ें- WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी के चंडीपाठ का जाप करने पर बिफरे गिरिराज सिंह, कहा-आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है.

ANI का ट्वीट-

ममता ने नंदीग्राम के स्थानीय दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. तृणमूल सुप्रीमो अब तक अपनी गृह सीट भवानीपुर से चुनाव लड़ती रहीं हैं, लेकिन पहली बार उससे हटकर नंदीग्राम से मैदान में उतरी हैं. नंदीग्राम को टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है.

साल 2016 में इसी सीट से चुनकर वे ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बने थे. शुभेंदु अधिकारी पिछले साल दिसंबर में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने दावा किया है कि वह बनर्जी को नंदीग्राम में 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराएंगे.

Share Now

\