WB Assembly Election 2021: अमित शाह ने TMC पर लगाया अम्फान के बाद मिले पैसों में घोटाले का आरोप, कहा-बीजेपी की सरकार बनने पर दोषियों को भेजेंगे जेल
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. लेकिन सूबे के सियासी पारा गरमाया हुआ है. टीएमसी और बीजेपी एक दुसरे पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रचार की कमान गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली हुई है. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को वहां संबोधित भी किया.
नई दिल्ली, 18 फरवरी 2021. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव (WB Assembly Election 2021) में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. लेकिन सूबे के सियासी पारा गरमाया हुआ है. टीएमसी और बीजेपी एक दुसरे पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रचार की कमान गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली हुई है. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को वहां संबोधित भी किया. इस दौरान शाह ने टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने अम्फान के बाद केंद्र द्वारा मिले पैसों में घोटाले का आरोप लगाया है.
अमित शाह ने कहा कि अम्फान के बाद मोदी जी ने जो पैसा भेजा उसे तृणमूल कांग्रेस के गुंडे खा गए. भाजपा की सरकार बनने के साथ अम्फान में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसके लिए उच्चस्तरीय जांच करके आपका पैसा खाने वाले सब लोगों को जेल भेजेंगे. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: बंगाल चुनाव मोदी के 'विकास' और ममता के 'विनाश’ मॉडलों के बीच मुकाबला- अमित शाह
ANI का ट्वीट-
वहीं गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में भाजपा के 130 से ज़्यादा कार्यकर्ता मारे गए. ममता दीदी तृणमूल के गुंडों ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मार डाला है उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है.
शाह ने कहा कि हम इस क्षेत्र में मछुआरों के कल्याण के लिए ढेर सारी योजनाएं लाने वाले हैं. बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान सम्मान निधि की तर्ज पर भाजपा क़रीब चार लाख मछुआरों को 6,000 रुपये की मछुआरा सम्मान निधि देगी.