आज 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो रहे हैं. 18वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सीटों पर 7 चरणों में हुए मतदान के बाद अब वोटों की गिनती जारी है. चुनाव परिणामों के शुरुआती रुझान आने लगे हैं.
एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, बीजेपी के गठबंधन NDA को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बीजेपी 370 सीटें जीतेगी और NDA गठबंधन 400 सीटें हासिल करेगा. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन 295 से ज़्यादा सीटें जीतेगा.
2014 के बाद से कांग्रेस का जनाधार लगातार कम होता जा रहा है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इतनी सीट भी नहीं जीत पाई थी कि उसे संसद में विपक्षी पार्टी का दर्जा मिल सके. 2014 में कांग्रेस को 44 और 2019 में 52 सीटें मिली थी.