पुडुचेरी और राजस्थान में विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी
मतदान (Photo Credits: IANS)

पुडुचेरी में कामराज नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे संपन्न होगा. चुनावी मैदान में नौ उम्मीदवार हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी के ए. जॉन कुमार (A. John Kumar) और एआईएनआरसी के उम्मीदवार एस.भुवनेश्वरन (S. Bhubaneswaran) के बीच है. कांग्रेस विधायक वी. वैथीलिंगम के इस साल अप्रैल में लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव कराना जरूरी हो गया.

वहीं राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया. मतदान के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं. खींवसर विधानसभा सीट (Assembly Seat) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल और मंडावा सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार के सांसद बनने के कारण खाली हुई है, जिसके कारण इन पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है. मंडावा में नौ और खींवसर में तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि मतदान प्रातः सात बजे से प्रारम्भ होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

मंडावा सीट के लिए कुल 2,27,414 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे और यहां 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं खींवसर में कुल 2,50,155 मतदाताओं के लिए 266 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.