दिल्ली में वायु प्रदूषण से विजिबिलिटी हुई कम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिहार में दिख रही है जीत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भले ही प्रदूषण से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी भी कम है. लेकिन बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

कांग्रेस चुनाव चिन्ह (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 10 नवंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भले ही प्रदूषण (Pollution) से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) की वजह से विजिबिलिटी भी कम है. लेकिन बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है और कांग्रेस (Congress) कार्यकतार्ओं को बिहार में महागठबंधन की जीत यहीं से नजर आ रही है. शुरूआती रुझानों में महागठबंधन भाजपा (BJP) से आगे चल रहा है.

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में फिलहाल इक्का दुक्का कांग्रेस कार्यकर्ता ही नजर आ रहें है. लेकिन उनके मुताबिक, शुरूआती रुझानों को देखते हुए ये जनता की जीत है. उनका कहना है कि इस बार कांग्रेस बिहार में 35 से 40 सीटें जीतेगी.

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: प्रदुषण को लेकर सख्त दिल्ली सरकार, गोपाल राय बोले-पटाखे जलाने पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर एयर एक्ट के तहत एफआईआर होगी दर्ज

दरअसल बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान कराए गए. पहले चरण में 28 अक्तूबर को 71 सीटों के लिए मतदान हुआ, दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान हुआ. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 122 है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

Share Now

\