भोपाल, 13 फरवरी 2021. अलग विंध्य प्रदेश (Vindhya Pradesh) बनाने को लेकर एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने इससे पहले अलग विंध्य प्रदेश बनाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसी मसले पर अब कांग्रेस की तरफ से भी बयान सामने आया है. मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल (Congress Leader Manak Agarwal) ने बीजेपी विधायक के अलग विंध्य प्रदेश का समर्थन करते हुए कहा कि इससे वहां सालों से रुका विकास हो सकेगा.
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा कि विंध्य प्रदेश बनना चाहिए. जितने छोटे प्रदेश होंगे उतना विकास ज्यादा होगा. कांग्रेस पार्टी नारायण त्रिपाठी की इस मांग का समर्थन करती है. हम चाहते हैं की विंध्य प्रदेश बने जिससे वहां का विकास जो सालों से रुका है, वो हो सके. यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में BJP के भीतर उठ रहे असंतोष के स्वर, सत्ताधारी पार्टी के लिए बनी नई चुनौती
ANI का ट्वीट-
विंध्य प्रदेश बनना चाहिए। जितने छोटे प्रदेश होंगे उतना विकास ज्यादा होगा। कांग्रेस पार्टी नारायण त्रिपाठी की इस मांग का समर्थन करती है। हम चाहते हैं की विंध्य प्रदेश बने जिससे वहां का विकास जो सालों से रुका है, वो हो सके: मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल pic.twitter.com/HDtLzX758T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2021
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार अलग विंध्य प्रदेश की मांग करते रहे हैं. इससे पहले उन्हें इसी के चलते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तलब भी किया था. त्रिपाठी अलग विंध्य को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं. वो हर बार पार्टी लाइन से अलग जाकर अलग विंध्य प्रदेश बनाने की वकालत करते हैं.