नई दिल्ली: भारत सहित पुरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ितों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते भारत सहित विश्व में लॉकडाउन का ऐलान किया गया. जिसके चलते दुनियाभर में रह रहे भारतीय वहां फंस गए थे. विश्व के अलग-अलग देशों में फंसें भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) चला रही है. इसी कड़ी में आज दोपहर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने बताया कि विदेश में फंसे 2 लाख 75 हजार भारतीयों को अबतक वापस लाया गया है.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारी फ्लाइट की संख्या को बढ़ाने की क्षमता पूरी तरह से गंतव्य स्थान की फ्लाइट को लेनी की इच्छा पर निर्भर करती है. सबसे ज्यादा यात्री केरल में आए हैं. उन्होंने कहा कि लाइफलाइन उडान ने अब तक 588 उड़ानें हुई हैं और 940 टन से अधिक कार्गो लेकर आई है.कार्गो ने COVID-19 से संबंधित एंजाइम, चिकित्सा उपकरण, परीक्षण किट, पीपीई, मास्क, दवाएं और अन्य सामान कवर किया है. यह भी पढ़ें-Vande Bharat Mission: एयर इंडिया की फ्लाइट का पायलट कोरोना से संक्रमित, दिल्ली से मॉस्को जा रही फ्लाइट को वापस बुलाया गया
ANI का ट्वीट-
Close to 2,75,000 Indians, who were stranded in foreign countries, have been brought back to the country in flights and ships during the lockdown: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/glAJ0umUwo
— ANI (@ANI) June 20, 2020
ज्ञात हो कि वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण चल रहा है जो 2 जुलाई तक जारी रहेगा. इस दरम्यान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा. जिसमें निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें तीसरे चरण में परिचालित होंगी. जिसमें इंडिगो की 24 और गोएयर की तीन उड़ानों का समावेश है. इस चरण में भारी मांग को ध्यान में रखते हुए अमेरिका और कनाडा की उड़ानों की संख्या में इजाफा किया गया है.