देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) स्थित मसूरी (Mussoorie) में बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक (जनता दल (यूनाइटेड)) (Janata Dal (United)) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी (K. C. Tyagi) के भी रिश्तेदार थे.
खबर के अनुसार मृतक परिवार मसूरी से लौट रहे थे तभी अचानक सड़क पर बारिश की पानी जमा होने की वजह से उनकी कार फिसल कर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में जहां राजीव प्रताप रूडी के समधी नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शगुन त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मृतक की बेटी आरुषि और कार चालक अशोक कुमार बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना मसूरी से करीब चार किलोमीटर दूर किमादी गांव के पास घटित हुआ है.
Two dead & two injured after a car fell into a gorge near Kimaadi-Mussoorie road yesterday. Of the 4 persons travelling in the car, 2 deceased and 1 injured are relatives of BJP leader Rajiv Pratap Rudy: Sanjay Mishra, Station House Officer, Dehradun Cantonment #Uttarakhand
— ANI (@ANI) July 6, 2020
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 प्रवासी मजदूरों की मौत, 12 से अधिक घायल
घायल आरुषि और कार चालक अशोक कुमार को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के अनुसार इस घटना के पश्चात् पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी घायलों से मिलने मैक्स अस्पताल गए थे. वहीं मृतक लोगों का पोस्टमार्टम होने के बाद नालापानी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.