Uttarakhand: सीएम फेस पर सस्पेंस बरकारार, आज फिर होगी दिल्ली में बैठक- कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

उत्तराखंड में चुनाव नतीजों के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पेंच फंसा है. उत्तराखंड में तो बीजेपी की बंपर जीत तो हुई लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट हार गए हैं. इसके बाद अब राज्य में मुख्यमंत्री कुर्सी के कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं.

पुष्कर सिंह धामी (File Photo)

उत्तराखंड में चुनाव नतीजों के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पेंच फंसा है. उत्तराखंड में तो बीजेपी की बंपर जीत तो हुई लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट हार गए हैं. इसके बाद अब राज्य में मुख्यमंत्री कुर्सी के कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. कई विधायक कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी को ही समर्थन दे रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड के सीएम फेस पर आज दिल्ली में बैठक होनी है. इस बैठक में पुष्कर सिंह धामी, जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. 

सीएम पुष्कर धामी को खटीमा से हार का सामना करना पड़ा ऐसे में अब बीजेपी उन्हें एक बार फिर मौका देगी या सीएम के रूप में नया चेहरा सामने आएगा यह एक बड़ा सवाल है. बीजेपी के राज्य मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ 6-7 विधायक अपनी सीट खाली करने के लिए आगे आए हैं ताकि धामी फिर से चुनाव लड़ सकें और मुख्यमंत्री बने रहें.

इस सवाल का जवाब होली के तुरंत बाद मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के उत्तराखंड पर्यवेक्षक 19 मार्च को देहरादून जाएंगे. जहां विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी.

उत्तराखंड के सीएम की रेस में जो जो नेता सबसे आगे चल रहे हैं उनमें पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम भवन खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी, मसूरी से विधायक गणेश जोशी के नाम शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और राज्यसभा सासंद अनिल बलूनी का नाम भी रेस में शामिल हैं.

मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए किस नेता को फाइनल किया जाएगा यह अभी सबसे बड़ा सवाल है. केंद्रीय नेतृत्व और विधानमंडल दल मिलकर इस बात का फैसला करेंगे.

Share Now

\