Third Wave of COVID-19: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका के बीच गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने कहा कि उनकी सरकार ने इसका सामना करने के लिए उचित तैयारी कर ली है. इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मरीजों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री आवास को भी तैयार किया जा रहा है. सीएम आवास को इलाज के लिए तैयार करने के अलावा हर जिले में डीएम और सीएमओ को कहा गया है कि दो से तीन होटलों को इसके लिए तैयार रखें. सीएम तीरथ सिंह रावत की मानें तो तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में कोई कमी नहीं है. अब और अधिक कोविड समर्पित अस्पताल हैं. ऋषिकेश और हल्द्वानी में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ (DRDO) की मदद से 500 बिस्तरों वाले दो अस्पताल विकसित किए गए हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के लिए हमारी सरकार ने इतनी तैयारियां कर ली हैं कि इस पर काबू पाने में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी. मैं अपना मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार करने जा रहा हूं. जनता जनार्दन की सेवा के लिए जो भी त्याग संभव हो, उसे मैं निश्चित तौर पर करूंगा. यह भी पढ़ें: COVID-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटी महाराष्ट्र सरकार, सीएम उद्धव ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश
देखें वीडियो-
#COVID19 की संभावित तीसरी लहर के लिए हमारी सरकार ने इतनी तैयारियां कर ली हैं कि इस पर काबू पाने में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी।
मैं अपना मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार करने जा रहा हूँ। जनता जनार्दन की सेवा के लिए जो भी त्याग संभव हो, उसे मैं निश्चित तौर पर करूँगा। pic.twitter.com/bDi9pR6heo
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 24, 2021
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि महामारी की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी. हालांकि हमने इस चुनौती का सामना किया और दूसरी लहर के दौरान राज्य भर में सुविधाओं में इजाफा किया. उन्होंने कहा कि मैं राज्य के सभी 13 जिलों में कोविड केंद्रों और अस्पतालों में सुविधाओं का जायजा लेने और मरीजों की परेशानियों के बारे में जानने के लिए गया. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने में कोई दिक्कत नहीं आएगी और सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.