उत्तराखंड में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका, पुष्कर सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य कांग्रेस में शामिल
यशपाल आर्य राहुल गांधी के साथ (Photo: Twitter)

उत्तराखंड में बीजेपी (Uttarakhand BJP) को बहुत बड़ा झटका लगा है. उत्तराखड विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Elections) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Government) सरकार में परिवहन मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता यशपाल आर्य (Yashparl Arya) और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य (Sanjeev Arya) ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. यशपाल आर्य ने सोमवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं की मौजदूगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. उत्तराखंड: बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह को हाथ में रिवॉल्वर लेकर नाचना पड़ा महंगा, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यशपाल और संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे.

बता दें कि यशपाल आर्य बाजपुर और उनके बेटे संजीव आर्य नैनीताल सीट से विधायक हैं. वहीं यशपाल आर्य पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री थे और उनके पास छह विभाग थे. इनमें परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग शामिल थे.

बता दें कि वर्ष 2017 में यशपाल और संजीव आर्य कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने तब दोनों को प्रत्याशी भी बनाया था. इस दौरान हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों ही नेताओं ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद भाजपा सरकार ने यशपाल आर्य को कैबिनेट मंत्री बनाया था. लेकिन अब वे बीजेपी छोड़ एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.