शिवपाल यादव का तंज, कहा- मोदी और योगी सरकार से कोई उम्मीद न रखे, अपनी सुरक्षा स्वयं करे

शिवपाल यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने सोमवार को कहा कि सरकार से कोई उम्मीद न रखें, खुद अपनी सुरक्षा करें. शिवपाल अपने विधानसभा क्षेत्र में सराफा व्यवसायी कोरोना संक्रमित संजय कुमार पुरवार की मौत पर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है। कोरोना से बचाव के उपायों को ताक पर रख दिया है. इस महामारी और सरकार की उपेक्षा से देश में दिनोंदिन हालात भयावह होते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब देश में 100-500 कोरोना के केस थे, तब तो पूरा देश लॉकडाउन में था. अब रोज 90 हजार लोग कोरोना के शिकार हो रहे, तब सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है.  अन्य रोगों की ओर न तो सरकार का ध्यान जा रहा और न ही समुचित इलाज हो रहा है.  सरकार को कह देना चाहिए कि 'अपनी रक्षा स्वयं करें. यह भी पढ़े: विरोधियों की एकजुटता पर पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- PM इतने खराब हैं तो फिर गठबंधन की जरूरत क्यों?

उन्होंने व्यवसायी के पिता और अपने वरिष्ठ साथी यतींद्र कुमार पुरवार और संजय के पुत्र सुमंत और शोभित को ढांढस बंधाया। कोरोना से ग्रस्त संजय का दो सितंबर को निधन हो गया था.

Share Now

\