अमर सिंह के निधन पर शोक में डूबा सियासी गलियारा, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर जताई संवेदनाएं
समाजवादी पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता अमर सिंह का शनिवार यानि आज गंभीर बीमारी के चलते इलाज के दौरान सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. अमर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबियों के लिस्ट में आता था. अमर सिंह पिछले कई महीनों से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व दिग्गज नेता अमर सिंह (Amar Singh) का शनिवार यानि आज गंभीर बीमारी के चलते इलाज के दौरान सिंगापुर (Singapore) के एक अस्पताल में मौत हो गई. अमर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेहद करीबियों के लिस्ट में आता था. अमर सिंह पिछले कई महीनों से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. अमर सिंह ने अपनी आखिरी सांस 64 की उम्र में ली. अमर सिंह के अचानक मौत से सियासी गलियारों में शोक की लहर फैल गई है. ऐसे में कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जताई हैं, जो इस प्रकार हैं-
अखिलेश यादव:
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अमर सिंह के मौत पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि.'
प्रियंका गांधी:
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ईश्वर श्री अमर सिंह जी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में शरण दें. श्री अमर सिंह जी के परिवार के प्रति मेरी भावपूर्ण संवेदनाएं. मैं इस दुखद क्षण में उनकी शोक संतप्त पत्नी और बेटियों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ.'
शिवराज सिंह चौहान:
मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं. ॐ शांति.'
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह:
बता दें कि अमर सिंह, सपा के पूर्व महासचिव रहे हैं साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. अमर सिंह एक समय समाजवादी पार्टी की नंबर दो पोजिशन के नेता भी रहे थे. हालांकि साल 2010 में पार्टी के सभी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया. बाद में उन्हें पार्टी में से बर्खास्त कर दिया गया.