UP के सियासी गलियारों में चौतरफा क्यों हो रही है IAS एके शर्मा की चर्चा, जानें कौन है?

बता दें कि अरविंद कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी अफसरों में माना जाता है. गुजरात में नरेंद्र मोदी के साथ अरविंद कुमार ने साल 2001 से लेकर 2013 तक विभिन्न पदों पर काम किया है. लेकिन लोकसभा में जीत और नरेंद्र मोदी को जब प्रधानमंत्री बनना तय हुआ और दिल्ली रवाना हुए तो आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा भी उनके साथ पीएमओ आ गए थे. जहां पर उन्होंने संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी को संभाला. वहीं बाद में उनका प्रमोशन भी हुआ था.

IAS अफसर अरविंद कुमार शर्मा ( फोटो क्रेडिट- ट्विटर)

लखनऊ:- गुजरात कैडर के 1988 बैच के IAS अफसर अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma) ने वीरआएस (VRS) ले लिया हैं. अरविंद कुमार शर्मा के नाम की चर्चा उत्तर प्रदेश में काफी समय से हो रही है. उनके नाम को लेकर सियासी हलचल बता रहे हैं कि यूपी कुछ तो होने वाला है. वैसे बता दें कि अरविंद कुमार शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीरआएस के राजनीति में इंट्री करने वाले हैं. अरविंद कुमार शर्मा गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के सियासी रण में एक्टिव हो जाएंगे. यह भी कहा जा रहा है कि अरविंद कुमार शर्मा को योगी सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है.

बता दें कि अरविंद कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी अफसरों में माना जाता है. गुजरात में नरेंद्र मोदी के साथ अरविंद कुमार ने साल 2001 से लेकर 2013 तक विभिन्न पदों पर काम किया है. लेकिन लोकसभा में जीत और नरेंद्र मोदी को जब प्रधानमंत्री बनना तय हुआ और दिल्ली रवाना हुए तो आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा भी उनके साथ पीएमओ आ गए थे. जहां पर उन्होंने संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी को संभाला. वहीं बाद में उनका प्रमोशन भी हुआ था. दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू की दी बधाई.

अरविंद कुमार शर्मा का जन्म 11अप्रैल 1962 को हुआ था. अरविंद कुमार शर्मा मऊ जिले के मूल निवासी है. अरविंद कुमार शर्मा भूमिहार समुदाय से आते हैं. गौरतलब हो कि अरविंद कुमार का रिटायरमेंट साल 2022 में था लेकिन उन्होंने पहले ही भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीरआएस लेने का फैसला कर लिया. बता दें कि बीजेपी में शामिल होने बात बीजेपी के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता चंद्रमोहन ने देते हुए कहा है कि पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

Share Now

\