Uttar Pradesh Rajya Sabha Election 2020: यूपी के राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा में बगावत, BSP उम्मीदवार रामजी गौतम के पांच प्रस्तावकों ने वापस लिया प्रस्ताव-मीडिया रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में अगले महीने यानि नवंबर में राज्यसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही की हुई है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले मायावती की बहुजन समाज पार्टी को एक तगड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की तरफ से राज्यसभा के उम्मीदवार रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 के अपना प्रस्ताव वापस लेने की जानकारी सामने आ रही है.

बीएसपी अध्यक्ष मायावती (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश में अगले महीने यानि नवंबर में राज्यसभा ( Uttar Pradesh Rajya Sabha Election 2020) चुनाव होने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीएसपी (Bahujan Samaj Party) ने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही की हुई है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले मायावती (BSP Chief Mayawati) की बहुजन समाज पार्टी को एक तगड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की तरफ से राज्यसभा के उम्मीदवार रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 के अपना प्रस्ताव वापस लेने की जानकारी सामने आ रही है. हालांकि इसे लेकर कोई औपचारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है.

ज्ञात हो कि इन पांचों प्रस्तावकों ने सुबह ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. जिसके बाद पार्टी में बगावत की खबर सामने आ रही है. मायावती की पार्टी बीएसपी के पांच विधायक सूबे की विधानसभा में अपना प्रस्ताव वापस लेने पहुंचे जिससे राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh Rajya Sabha Election 2020: राज्यसभा के लिए यूपी में जोर आजमाईश शुरू, बीएसपी प्रत्याशी बिगाड़ सकता है गणित!

ज्ञात हो कि यूपी विधानसभा में जो विधायक अपना प्रस्ताव वापस लेने पहुंचे थे. उनमें असलम चौधरी, असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दिकी, हाकम लाल बिंद, गोविंद जाटव का समावेश है. सूबे में होने वाले 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. बीजेपी की तरफ से आठ उम्मीदवार, अखिलेश यादव की पार्टी एसपी की तरफ से एक, बीएसपी की तरफ से एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.

गौर हो कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा चुनावों के लिए वोटिंग नौ नवंबर को होने वाली है. जबकि इसके नतीजे 11 नवंबर को आने वाले हैं. ये सभी सीटें 25 नवंबर तक रिक्त हो रही हैं. लेकिन बीएसपी में बगावत के चलते अब निर्दलीय उम्मीदवार और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के बीच टक्कर हो सकती है.

Share Now

\