उत्तर प्रदेश के राजभवन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, झारखंड के नक्सली संगठन टीएसपीसी ने जारी किया पत्र

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के बाद सूबे की पुलिस हरकत में आ गयी है. बताना चाहते है कि सूबे के लखनऊ स्थित राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी की खबर से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले नक्सल संगठन टीएसपीसी ने पत्र में लिखा है कि अगर 10 दिन के भीतर राज्यपाल राजभवन को छोड़कर नहीं जाएंगे तो राजभवन को उड़ा दिया जाएगा.

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Photo Credits : IANS)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के बाद सूबे की पुलिस हरकत में आ गयी है. बताना चाहते है कि सूबे के लखनऊ स्थित राजभवन (Raj Bhavan) को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी की खबर से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले नक्सली संगठन टीएसपीसी ने पत्र में लिखा है कि अगर 10 दिन के भीतर राज्यपाल राजभवन को छोड़कर नहीं जाएंगे तो राजभवन को उड़ा दिया जाएगा.

वही इस पत्र के मिलने के बाद इसपर संज्ञान लेते हुए राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव (Hemath Rao, Additional Chief Secretary to Governor Anandiben Patel) ने इसे गृह विभाग को भेज दिया है. साथ ही राज्य की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. जानकारी के लिए बता दें कि राजभवन भारत के राज्यों के राज्यपालों के आधिकारिक आवास को कहा जाता है. यह भी पढ़े-गृहमंत्री अमित शाह और BJP विधायक लीना जैन को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

ज्ञात हो कि इस पत्र में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) को धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र जो आया है उसमे झारखंड का पता दिया गया है. जिसमे राज्यपाल से कहा गया है कि अगर आप राजभवन छोड़कर नहीं गयी तो इसको डाइनामाइट से उड़ा दिया जायेगा। इसके साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राजभवन छोड़ने के लिए दस दिन का समय दिया है.

Share Now

\