अयोध्या विवाद मामले पर फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा सील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
छावनी में तब्दील हुई अयोध्या ( फोटो क्रेडिट- IANS )

शीर्ष अधिकारियों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ शुक्रवार करीब आधी रात बैठक करने के बाद व अयोध्या (Ayodhya) विवाद पर फैसला आने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. गृह मामले के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि बिना उचित पहचान के किसी को भी संवेदनशील सीमा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अवस्थी ने कहा कि रेलवे बलों को ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों के अंदर रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है.

अयोध्या में तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुरक्षा-व्यवस्था की गई है और शहर में मौजूद तीर्थयात्रियों को वापस उनके घर ले जाने के लिए और अधिक बसों को सेवा में लगाया गया है. आदित्यनाथ ने जमीनी हालात का सीधा फीडबैक लेने के लिए एक दर्जन से अधिक आयुक्तों को भी बुलाया और आवश्यक निर्देश भी जारी किए.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, प्रशासन ने की हाई अलर्ट की घोषणा

वहीं यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. फैसले के मद्दनेजर उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में धारा 144 लागू की गई है, साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद रखे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसले से पहले शांति की अपील की है. निर्देश है कि भीड़ को किसी भी स्थिति में अयोध्या की सीमा में प्रवेश न दिया जाए. जिले में बनाई गई सभी 12 अस्थायी जेलों को भी सक्रिय कर दिया गया है.