Uttar Pradesh Exit Poll Results 2019: उत्तर प्रदेश बीजेपी को मिल सकती हैं 62 से 68 सीटें, गठबंधन का नहीं चलेगा जादू- आज तक

उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों में राष्ट्रीय पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (BSP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), भारतीय साम्यवादी पार्टी (CPI-M) शामिल हैं. राज्य स्तरीय पार्टियां समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) हैं.

यूपी की 80 लोकसभा सीटों के परिणाम 23 मई को जारी किए जाएंगे ( फाइल फोटो )

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान  आज संपन्न हो गया. 23 मई को नजीते घोषित कर दिए जाएंगे. उत्तरप्रदेश (UP) में लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2019) में कुल 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो गया. वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद सभी न्यूज चैनलों पर शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गया हैं. अगर नजर डालें उत्तर प्रदेश एग्जिट पोल 2019 पर यहां  बीजेपी को झटका लगा है वहीं माया और अखिलेश के गठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है.

इनमें जो एग्जिट पोल प्रमुख हैं, उनके नाम इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल (India Today- Axis Exit Poll), एबीपी न्यूज एग्जिट पोल (ABP News Exit Poll), न्यूज 18-आईपीएसओएस एग्जिट पोल (News 18 Exit Poll), टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल (Today's Chanakya Exit Poll), की घोषणा होगी.

उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग की गई. जिसमें पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को संपन्न हुआ था.

आज तक एग्जिट पोल (India Today- Axis Exit Poll)

बीजेपी: 62 से 68 सीटें 

कांग्रेस: 1 से 2 सीट 

सपा+बसपा+RLD: 10 से 16 सीटें 

ABP एग्जिट पोल  (ABP Nielsen)

बीजेपी: 33 सीटें 

कांग्रेस: 2 सीटें 

सपा+बसपा+RLD: 45 सीटें 

NEWS 18 एग्जिट पोल (News18-IPSOS )

बीजेपी: 60 से 62 सीटें 

कांग्रेस: 1 से 2 सीटें 

सपा+बसपा+RLD: 17 से 19 सीटें 

TV 9:  

बीजेपी: 38 

कांग्रेस: 2 

सपा+बसपा+RLD: 40 

टाइम्स नाउ (VMR)

बीजेपी: 58 

कांग्रेस: 2 

सपा+बसपा+RLD: 20 

उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों में राष्ट्रीय पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (BSP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), भारतीय साम्यवादी पार्टी (CPI-M) शामिल हैं. राज्य स्तरीय पार्टियां समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्‍याद सीटें जीतने वाली पार्टी या गठबंधन प्रधानमंत्री का चुनाव करेगा. लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha election 2019 ) 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

Share Now

\