Lok Sabha Elections Results 2019: उत्तर प्रदेश में नहीं काम आयी अखिलेश-माया की सोशल इंजीनियरिंग, बीजेपी की बल्ले-बल्ले
उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग हुई है. जिसमें पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को संपन्न हुआ था.
लखनऊ. लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल सामने आये. सभी एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की वापसी का संकेत मिला। इससे एक बात तय हो गयी कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे है. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) गठबंधन महागठबंधन से आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग हुई है. जिसमें पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को संपन्न हुआ था.
रुझान
बीजेपी:61
सपा+बसपा+RLD:18
कांग्रेस:01
अन्य:00
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों में राष्ट्रीय पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (BSP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), भारतीय साम्यवादी पार्टी (CPI-M) शामिल हैं. राज्य स्तरीय पार्टियां समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) हैं.