UP Election 2022: बीजेपी को 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा झटका, योगी कैबिनेट के मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के अगले ही दिन भगवा दल को एक और झटका लगा. बुधवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफे के अगले ही दिन भगवा दल को एक और झटका लगा. बुधवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने अपने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे बीजेपी सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये और दलितों के आरक्षण के मुद्दे को वजह बताया है. UP बीजेपी में घमासान: सिद्धार्थ नाथ सिंह का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, कहा- पहले कभी ओबीसी वालों की चिंता नहीं रही

उत्तर प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच दलबदल का खेल तेज हो गया है. आज समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन बार के विधायक और फिरोजाबाद जिले के कद्दावर नेता हरिओम यादव बीजेपी में शामिल हो गए. हरिओम यादव को सपा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता है. वह वर्तमान में सिरसागंज के विधायक हैं. उन्हें पिछले साल फरवरी में पार्टी विरोधी गतिविधियों के वजह से छह साल के लिए सपा से निष्कासित कर दिया गया था.

सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक नरेश सैनी भी बीजेपी में शामिल हो गए. इन दोनों नेताओं के अलावा आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. इससे पहले बीजेपी के विधायक अवतार सिंह भड़ाना दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) मुखिया जंयत चौधरी के साथ दिल्ली में मुलाकात के बाद उनकी पार्टी में शामिल हो गए.

मंगलवार को राजनीतिक तूफान खड़ा करते हुए इस्तीफा देने वाले यूपी बीजेपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी में वापसी से साफ मना कर दिया है. उन्होंने आज संवाददाताओं से कहा, "मैंने बीजेपी को खारिज कर दिया है और वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है." उन्होंने कहा, "मैंने केवल एक मंत्री के रूप में इस्तीफा दिया है. मैं जल्द ही बीजेपी छोड़ दूंगा. अभी मैं समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं." रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौर्य को अपना फैसला बदलने के लिए मनाने के लिए बीजेपी ने प्रयास किए थे और कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके इस्तीफे के बाद उनसे फोन पर बात भी की थी.

उधर, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह लगातार दूसरे दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं.

Share Now

\