उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी की रैलियों से कांग्रेस करेगी चुनावी आगाज, राजधानी लखनऊ से होगी शुरुआत
राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के गठबंधन के बाद अलग पड़ी कांग्रेस ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और इसकी बड़े पैमाने पर तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए कांग्रेस पदाधिकारियों ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश प्रदेश में एक साथ 13 रैलियां करने जा रहे हैं. इस बारे में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी अजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जानकारी भी दी है.

इसी के बाद से राहुल गांधी की रैलियों का खाका तैयार किया जा रहा है. फरवरी के पहले हफ्ते में राहुल की रैली की शुरुआत राजधानी लखनऊ से होगी. कांग्रेस ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए अन्य राज्यों के बड़े चेहरों को भी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है. राहुल की रैली गोरखपुर मंडल के कुशीनगर में फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी.

रैली से पूर्व कुछ क्षेत्रों में राहुल गांधी का रोड शो भी होगा. इसके अलावा मुरादाबाद, आगरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत कई अन्य मंडलों में भी राहुल की रैली होगी. मुरादाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. एपी सिंह (Dr. AP Singh) ने बताया कि राहुल गांधी प्रदेश में एक दर्जन रैलियां करेंगे.

इनमें से एक रैली छह या सात फरवरी को मुरादाबाद में प्रस्तावित है. मुरादाबाद में प्रस्तावित रैली में मंडल के जिलों बिजनौर, अमरोहा, संभल, रामपुर से भीड़ जुटाने की तैयारी है. जिसमें करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में इसकी तैयारी कर रहे हैं. मध्य जोन की बैठक लखनऊ में हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: बिहार: सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस पर साधा निशान, कहा- जब जरूरत थी तब राहुल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ स्टैंड नहीं लिया

पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बैठक 16 जनवरी को होगी. कांग्रेस के प्रवक्ता के अनुसार राहुल गांधी प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेंगे. इन रैलियों में सारा फोकस किसानों पर होगा. राहुल किसानों की खराब हालत का मुद्दा उठा कर मोदी सरकार पर निशाना साधेंगे.