उत्तर प्रदेश: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी के साथ लेंगी सात फेरे, 21 नवंबर से शुरू होगा शादी समारोह
रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी से शादी करेंगी. विवाह समारोह नई दिल्ली के एक रिसॉट में 21 नवंबर को होगा. निमंत्रण कार्ड सीमित अतिथियों को दिए जा रहे हैं.
रायबरेली सदर से कांग्रेस (Congress) की विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) पंजाब के शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) नगर से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी (Angad Singh Saini) से शादी करेंगी. विवाह समारोह नई दिल्ली के एक रिसॉट में 21 नवंबर को होगा. निमंत्रण कार्ड सीमित अतिथियों को दिए जा रहे हैं. दूल्हे के परिवार की ओर से भी 23 नवंबर को एक प्रीतिभोज आयोजित किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, अदिति के पिता अखिलेश सिंह का निधन 20 अगस्त को हो जाने के मद्देनजर विवाह समारोह के जश्न में अवश्य ही कमी की जा रही है. इस नए जोड़े में कई सारी समानताएं हैं. अदिति (32) और अंगद (29) साल 2017 में अपने पहले ही प्रयास में विधायक बने और दोनों एक राजनीतिक परिवार से संबंधित हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की युवा विधायक नेता अदिति सिंह 21 नवंबर को अंगद सैनी के साथ करेंगी विवाह
जहां अदिति रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रह चुके दिवंगत अखिलेश सिंह की बेटी हैं, वहीं अंगद भी पंजाब में नवांशहर सीट पर छह बार जीत हासिल करने वाले दिवंगत दिलबाग सिंह के परिवार से आते हैं. चूंकि अंगद सिख और अदिति हिंदू हैं, तो ये दोनों ही रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे.