लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को अपना एक माह का वेतन पार्टी को दान किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के समर्पण कोष में अपना वेतन जमा किया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को दो लाख 51 हजार रुपये का चेक सौंपा है. मुख्यमंत्री योगी प्रदेश कार्यालय की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी जे.पी. नड्डा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
उन्होंने अपने मंत्रियों, एमएलए व अन्यों को भी निर्देश दिया कि वे भी अपना एक माह का वेतन पार्टी कोष में जमा करें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "भाजपा कैडर आधारित पार्टी है, हमें संगठन की योजना अनुसार कार्य करना होगा. 2019 के चुनाव में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है. केंद्र की मोदी सरकार ने गांव-गरीब-किसान नौजवान के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं."
उन्होंने कहा कि जितना कार्य सपा-बसपा की सरकारों ने अपने पूरे कार्यकाल में नहीं किया, उससे कई गुना अधिक जनहित कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने दो साल में किया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को लेकर छलका सीएम योगी आदित्यनाथ का दर्द, मंच पर ही लगे रोने
उन्होंने कहा, "हमें योजनापूर्वक कार्य करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि हर मतदाता बूथ तक पहुंचे और उनका मतदान कराना सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस पहल करनी होगी."
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी, अमर पाल मौर्य समेत कई अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.