उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर और गोरखपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा, नाव-खाद्यान्न और पशुओं का चारा पहुंचाने का दिया आदेश
देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार यानि आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र संत कबीर नगर और गोरखपुर का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना है कि आज वो देवरिया, बलिया, वाराणसी आदि अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे.
लखनऊ: देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार यानि आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) और गोरखपुर (Gorakhpur) का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना है कि आज वो देवरिया, बलिया, वाराणसी आदि अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे.
हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'गोरखपुर जनपद में 63 गांव आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हुए हैं और कुछ पूरी तरह मैरूण्ड हैं. प्रशासन को पहले ही हर एक गांव को नाव उपलब्ध करवाने, पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न, मेडिकल टीम को तैनात करने और पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.'
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) शहर में स्थित ललित नायारण मिश्र रेलवे अस्पताल (L.N.M.Railway Hospital) का भी दौरा किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कोरोना महामारी के इलाज के लिए अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
बात करें उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 1 हजार 3 सौ 87 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 4 सौ 92 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 39 हजार 9 सौ 3 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.