अली-बजरंगबली विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनाव आयोग को जबाव- दोबारा नहीं बोलूंगा
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अली-बजरंगबली विवाद पर अपना जबाव चुनाव आयोग को सौंप दिया है. अपने जवाब में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा है कि वह भविष्य में ऐसा बयान नहीं देंगे. यूपी सीएम ने चुनाव आयोग (Election Commission) को भेजे जवाब में कहा कि वह भविष्य में ऐसा बयान देने से परहेज करेंगे. बता दें योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने 10 अप्रैल को मेरठ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस-बीएसपी-एसपी को 'अली' पर विश्वास है तो उन्हें भी बजरंगबली पर विश्वास है.

योगी आदित्यनाथ ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) से कहा कि अली-बजरंगबली वाले बयान पर उनकी मंशा गलत नहीं थी. सीएम ने कहा कि आयोग के आपत्ति और नोटिस के बाद वह आयोग को विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में पूरा ध्यान रखेंगे. अब निर्वाचन आयोग तय करेगा कि वो योगी के इस जवाब से सन्तुष्ट है या नहीं. यह भी पढ़े-सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज, मुस्लिम लीग को कहा 'वायरस'

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था और कांग्रेस (Congress), एसपी (SP) और बीएसपी (BSP) ने उनके इस बयान की आलोचना की थी.

इसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा था. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 'मोदी की सेना' बयान को लेकर विवादों में आ चुके हैं. यह भी पढ़े-राजनीति में फिर आए बजरंगी बली, योगी बोले-विपक्षियों के पास 'अली' तो हमारे पास 'बजरंगबली'

लोकसभा चुनाव 2019 में अली-बजरंगबली विवाद की एंट्री मेरठ में 10 अप्रैल से जरूर हुई, लेकिन इस विवाद का बैकग्राउंड यूपी के देवबंद में 7 अप्रैल को मायावती-अखिलेश और अजित सिंह की रैली से जुड़ा है. इस रैली में बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने मुस्‍लिम कार्ड खेला तो उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का बयान आना तय था.