उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों को भोज पर किया आमंत्रित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनिर्वाचित सांसदों को अपने आवास पर आयोजित भोज में आमंत्रित किया है....

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-IANS)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनिर्वाचित सांसदों को अपने आवास पर आयोजित भोज में आमंत्रित किया है. इस दौरान वह सांसदों से संगठन व सरकार से संयम और सामांजस्य बैठाने को लेकर चर्चा भी करेंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार सुबह 11.30 बजे नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, सह-प्रभारी गोवर्धन भाई झड़पिया, नरोत्तम मिश्रा, दुष्यंत गौतम मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का कमलनाथ के बेटे को बड़ा झटका, IMT गाजियाबाद की जमीन का आवंटन रद्द

इसके बाद शाम चार बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई है. जिसमें प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रवार चुनाव नतीजों पर मंथन किया जाएगा. इस बैठक में पश्चिम, बृज, अवध, कानपुर बुंदेलखंड, गोरखपुर और काशी क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री और चुनाव सह प्रभारी भी शामिल होंगे.

Share Now

\