UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास, बोले-अब तक 4 लाख नौजवानों को दी जा चुकी है सरकारी नौकरी
सीएम योगी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 05 मार्च 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार लगातार अपने कामों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. गोरखपुर में निर्माणाधीन उर्वरक कारखाने का दौरा गुरूवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने किया था. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 4 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में 1990 में जो खाद का कारखाना बंद हो गया था वह इस साल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को सस्ती खाद मिलेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा. यह भी पढ़ें-UP के गोरखपुर में एक निर्माणाधीन उर्वरक कारखाने का केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और सीएम योगी ने किया दौरा, कहा-8 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है ये प्लांट

ANI का ट्वीट-

योगी ने कहा कि वह भी सरकारें थीं जिनके एजेंडे में गांव और गरीब नहीं था. गोरखपुर में मुश्किल से 3-4 घंटे बिजली मिलती थी. इस वर्ष के अंत में हम लोग गोरखपुर में एम्स का भी लोकार्पण करने जा रहे हैं. अब तक 4 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग इसी महीने गोरखपुर की जनता को चिड़ियाघर उपलब्ध करा रहे हैं. शेर यहां आ चुके हैं. 20 साल पहले यह क्षेत्र गोरखपुर के अपराध का केंद्र हुआ करता था. शहर की पूरी गंदगी रामगढ़ ताल में गिरती थी. आज रामगढ़ ताल पर्यटन के केंद्र के रूप में बढ़ रहा है.