उत्तर प्रदेश उपचुनाव: बीजेपी नेता राजकुमार पाल प्रतापगढ़ से अपना दल के बने प्रत्याशी
बीजेपी (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने अपने 10 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.  भाजपा ने प्रतापगढ़ सीट अपने सहयोगी अपना दल (एस) को दिया है. यहां से भाजपा नेता राजकुमार पाल अब अपना दल के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. प्रतापगढ़ विधानसभा सीट (Pratapgarh assembly seat) के लिए राजकुमार पाल को प्रत्याशी घोषित किया है.प्रतापगढ़ में राज कुमार पाल भाजपा के जिला मंत्री रहे हैं। पहले काफी दिनों तक चर्चा थी कि अपना दल से भाजपा का गठबंधन नहीं होगा. सभी सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। काफी माथापच्ची के बाद भाजपा ने यह सीट अपना दल को दे दिया जहां पर भाजपा नेता चुनाव लड़ेगे.

बता दें कि प्रतापगढ़ सीट अपना दल (एस) के विधायक रहे संगमलाल गुप्ता के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है। संगमलाल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अपना दल (एस) के टिकट पर विधायक चुने गए थे. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश उपचुनाव: एसपी ने रामपुर सीट से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को उतारा मैदान में

अभी हाल में हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने उन्हें प्रतापगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया और वह सांसद निर्वाचित हुए। इस कारण अपना दल (एस) प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोक रही थी। भाजपा ने यही देखते हुए यह सीट अपना दल को दे दी.