उत्तर प्रदेश: उपचुनाव में जिन 3 सीटों पर हार गई थी बीजेपी, उन पर जीत की ओर बढ़ रही है पार्टी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी (BJP) ने भारी जीत दर्ज की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में हारी तीन सीटों पर भी जीत की ओर अग्रसर है. वर्ष 2014 में बीजेपी ने प्रदेश में 71 सीटें जीतीं थी, मगर उसके बाद हुए उपचुनाव पार्टी को गोरखपुर (Gorakhpur), फूलपुर (Phulpur) और कैराना (Kairana) सीटें गांवनी पड़ी थीं. इसे लेकर विपक्ष बार-बार हमले कर रहा था. इन तीनों सीटों पर हार के कारण भाजपा की बड़ी किरकिरी भी हुई थी.लोकसभा उपचुनाव में बसपा के साथ गठबंधन कर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा की परंपरागत सीट गोरखपुर के साथ ही फूलपुर और शामली की कैराना सीट पर जीत दर्ज की थी.

इन तीन सीटों को हारने का संदेश पूरे देश में गया था. बीजेपी को कहीं न कहीं इसकी टीस सता रही थी. इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन तीनों सीटों पर अच्छी सोशल इंजीनियरिंग करके तीनों पर प्रत्याशी बदले और समीकरण अपने पाले में कर लिए. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: बुंदेलखंड की सभी 4 सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत

इस चुनाव में फूलपुर से बीजेपी ने केसरी देवी पटेल को मैदान में उतारा. गोरखपुर से पार्टी ने भोजपुरी फिल्म कलाकार रविकिशन पर दांव लगाया तो कैराना से विधायक प्रदीप चौधरी को प्रत्याशी बनाया.

गोरखपुर से रविकिशन ने गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद पर करीब सवा लाख वोट की बढ़त बना ली है.

फूलपुर से बीजेपी की केसरी देवी पटेल ने गठबंधन प्रत्याशी पंधारी यादव पर बढ़त बना ली है. कैराना से बीजेपी के प्रदीप चौधरी ने यहां से सांसद तब्बुसम बेगम को कड़ी टक्कर दी है. काफी कड़े मुकाबले के बाद उन्होंने तब्बुसम बेगम पर बढ़त बना रखी है.