उत्तर प्रदेश: बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, खुद को होम क्वारंटीन में रखने का लिया फैसला किया
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई. जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) का कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई. जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले.'
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, 'डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूँ. मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करे.'
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोरोना वायरस से संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन
बता दें कि इससे पहले रविवार यानि आज देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.