कांग्रेस ने तेज की यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी, 17 जिला और शहर अध्यक्ष के नामों का किया ऐलान- ब्राह्मणों को दी तरजीह
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) ने साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस ने बुधवार को चार जिलाध्यक्षों और 13 शहर अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने ब्राह्मणों को तरजीह दी है. उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर रही है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई सूची में देश की सबसे पुरानी पार्टी ने लखनऊ की जिम्मेदारी वेद प्रकाश त्रिपाठी, बहराइच की जिम्मेदारी जेपी मिश्रा और गोंडा की जिम्मेदारी पंकज चतुर्वेदी को सौंपी है. सभी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री योगी को प्रियंका गांधी ने फिर लिखा पत्र, कहा- कानून व्यवस्था ठीक करें, जनता परेशान है

जबकि कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष के तौर पर गोंडा की ओमकार सिंह, बदायूं की असरार अहमद, पीलीभीत की मोनिंदर सक्सेना, कासगंज की राजेंद्र कश्यप, मिर्जापुर की राजन पाठक, गोरखपुर की आशुतोष तिवारी, सोनभद्र की राजीव कुमार त्रिपाठी, जालौन की रेहान सिद्दीकी, आजमगढ़ की नजम खान, उन्नाव की अरुण कुशवाहा, लखीमपुर की सिद्धार्थ त्रिवेदी, मोदी नगर (गाजियाबाद) की आशीष शर्मा, मुगलसराय शहर (चंदौली) की राम जी गुप्ता को कमान सौंपी है.