केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की अखिलेश यादव के बयान की निंदा, कहा- कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाना देश के डॉक्टरों-वैज्ञानिकों का अपमान
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश यादव का वैक्सीन पर सवाल उठाना हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है. उन्हें अपने इस बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.
नई दिल्ली, 2 जनवरी: देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए पूर्वाभ्यास जारी हो चूका है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि, 'मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते. हमें बीजेपी के वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. उन्होंने आगे कहा, अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने उनपर तंज कसते हुए कहा है कि, 'टीके का टीका नहीं लगवाएंगे क्योंकि यह बीजेपी का टीका है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.' उन्होंने कहा आगे कहा कि, 'उनका यह बयान यह दिखाता है कि अखिलेश यादव राजनीति से ऊपर नहीं सोच सकते हैं.'
अनुराग ठाकुर के अलावा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी अखिलेश यादव के इस बयान की निंदा की है. केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, वहीं उत्तर प्रदेश वासियों को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है.
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, 'अखिलेश यादव का वैक्सीन पर सवाल उठाना हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है. उन्हें अपने इस बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.