UP Panchayat Elections 2021: गुरुवार को चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में डाले जाएंगे वोट, 5.27 लाख से अधिक उम्मीदवार मैदान में
उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. चौथे और अंतिम चरण में पंचायतों की दो लाख 10 हजार से ज्यादा सीटों के लिए पांच लाख 27 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में दो लाख 98 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बृहस्पतिवार को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के चौथे और अंतिम चरण (Fourth and Final Phase) में 17 जिलों में वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. चौथे और अंतिम चरण में पंचायतों की दो लाख 10 हजार से ज्यादा सीटों के लिए पांच लाख 27 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में दो लाख 98 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चौथे चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान होगा. यह भी पढ़ें- UP Panchayat Elections 2021: रसगुल्ला, लडडू के बाद अब जलेबी बनी पंचायत उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब.