UP MLC Election 2022: सपा ने गायत्री प्रजापति की बहू को चुनाव मैदान में उतारा, बीजेपी के कद्दावर नेता से है टक्कर
सपा ने जेल में बंद यूपी के कद्दावर नेता रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति पर भरोसा जताया है. सपा ने शिल्पा को पार्षद चुनाव में पार्टी का टिकट दिया है.
अमेठी, 21 मार्च: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में विधान परिषद के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) की बहू शिल्पा प्रजापति (Shilpa Prajapati) को इस बार पार्षद चुनाव में पार्टी का टिकट दिया है. गायत्री प्रजापति फिलहाल बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है. प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति सपा के टिकट पर अमेठी सीट से चुनाव जीत चुकी हैं. पंजाब की जीत के बाद अब राजस्थान, हिमाचल, गुजरात समेत इन राज्यों पर AAP का फोकस, बनाई यह रणनीति
उन्होंने भाजपा के डॉ संजय सिंह को शिकस्त देकर इस सीट से 18 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल की थी. गायत्री प्रजापत की पत्नी लगभग हर चुनावी बैठक में रोती थीं और लोगों से अपील करती थीं कि वे उन्हें वोट देकर जितायें ताकि वे अपने पति को न्याय दिला पायें.
यहां भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह भी जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू को लेकर समाजवादी एकजुट होकर किसी भी सूरत में सुल्तानपुर की सीट सपा के पाले में करने को बेताब नजर आ रहे हैं.
अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर की पार्षद सीट से अब गायत्री प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति को चुनावी मैदान में उतारा है. शिल्पा ने अपनी सास के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभायी थी. शिल्पा गायत्री प्रजापति के बड़े बेटे अनिल की पत्नी हैं. उन्होंने समाजशास्त्र में एमए किया है.