लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस बीच एक्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एक्जिट पोल के नतीजों में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा बंपर सीटों से जीत रही है. पब्लिक भारत-मैट्रिज़ के एक्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन को 6 से 11 लोकसभा सीट मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं भाजपा के खाते में 69 से 74 सीटें जाने का अनुमान है. एग्जिट पोल्स की माने तो उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का लोकसभा चुनावों में सूपड़ा साफ होने जा रहा है. एग्जिट पोल में मायावती की बसपा को एक भी सीट नहीं दी गई है.
सभी सर्वे में भाजपा का दबदबा कायम दिख रहा है. कुछ सर्वे में बीजेपी को 2019 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. अब तक आए अलग-अलग सर्वे में भाजपा और एनडीए को अधिकतम 69 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा और कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा 18 सीटें मिलने का अनुमान है.
#UttarPradesh to have NDA in the lead, as per poll of polls. #LokSabhaElections2024
Stay tuned for all #ExitPoll updates: https://t.co/rupPk4pXWp pic.twitter.com/wHOrlmYLko
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) June 1, 2024
जन की बात के एग्जिट पोल में NDA को 68 से 72, जबकि इंडिया अलायंस को 6-12 सीट दिखाई गई है. न्यूज नेशन के सर्वे में NDA को 67, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य को 3 सीट मिलती दिख रही है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में एनडीए को 69 और INDIA गठबंधन को 11 सीट दिख रही है. वहीं इंडिया न्यूज के सर्वे में एनडीए को 69 और सपा-कांग्रेस को 11 सीट मिलती दिख रही है.