UP Kairana by poll election results Live News update: चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैराना लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू
उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर बुधवार को 73 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण पुनर्मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी. मतदान के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर बुधवार को 73 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण पुनर्मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी. मतदान के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. बता दें कि 28 मई को कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ था. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर सभी 73 केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए थे.
कैराना सीट राजनीतिक तौर पर अहम है क्योंकि यह माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह रणनीतिक भूमिका निभाएगा. वहीँ कैराना सीट भाजपा की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. क्योकि सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी फूलपुर सीट से हार चुके है. इसी वजह से बीजेपी कैराना उपचुनाव की सीट को किसी भी तरह से हाथ से नहीं निकलने देना चाहती.
कैराना लोकसभा सीट भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई है. कैराना में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में है. जबकि बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. नूरपुर विधानसभा सीट विधायक लोकेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई है.