कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP सरकार जहरीली शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो हरी मौतों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है. ज्ञात हो यूपी में इन दिनों जहरीली शराब से मौतें थम नहीं रही है. लखनऊ, मथुरा के बाद प्रयागराज में मामला सामने आया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो क्रेडिट- ANI)

लखनऊ, 21 नवंबर: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो हरी मौतों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है. प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्विटर पर तीन जिलों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं. आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं. आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है."

ज्ञात हो यूपी में इन दिनों जहरीली शराब से मौतें थम नहीं रही है. लखनऊ, मथुरा के बाद प्रयागराज में मामला सामने आया है. बता दें कि प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते बिजली के बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधा था और कहा कि बिजली के बढ़ते बिलों और बिजली मीटरों का आतंक व्याप्त है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, हवलदार पाटिल संग्राम शिवाजी शहीद

प्रियंका ने अपने जारी बयान में कहा कि, उत्तर प्रदेश तो बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया है. बिजली के मीटर कई गुना तेज चलते पाए गए हैं. जिन घरों में ताले लगे हुए हैं, बिजली की कोई खपत नहीं हुई है, उन घरों में सात-आठ हजार रुपये तक का बिल आ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में तो यह भी देखा गया कि बिना बिजली के मीटर लगे ही बिल आ गए.

Share Now

\