UP Exit Poll Results 2022: यूपी में फिर दिखेगा बीजेपी का दम! सपा की ताकत बढ़ी लेकिन बहुमत से बहुत दूर, प्रियंका का सपना टूटा

उत्तर प्रदेश में चुनावी मुकाबला अपने अंतिम दौर में पहुंच चूका है. यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण में सोमवार को वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान हुआ. यूपी चुनाव को 2024 के लोकसभा का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है.

07 Mar, 21:15 (IST)

यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 294 सीटों पर कब्जा कर सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी 105, कांग्रेस 1 और बसपा 2 सीटें जीत सकती है. टुडे चाणक्य एग्जिट पोल में यह संभावना जताई गई है.

07 Mar, 20:45 (IST)

यूपी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (Axis My India) के सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी को 288-326 सीटें, सपा को 71-101 सीटें, बसपा को 3-9 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल सकती हैं.

07 Mar, 20:28 (IST)

TNNavBharat के एग्जिट पोल में भी यूपी विधानसभा में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. यहां देखें किस पार्टी की झोली में कितनी सीटें आने की उम्मीद.

बीजेपी गठबंधन: 225
सपा गठबंधन: 151
कांग्रेस: 9
बसपा: 14
अन्य: 4

07 Mar, 20:28 (IST)

TNNavBharat के एग्जिट पोल में भी यूपी विधानसभा में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. यहां देखें किस पार्टी की झोली में कितनी सीटें आने की उम्मीद.

बीजेपी गठबंधन: 225
सपा गठबंधन: 151
कांग्रेस: 9
बसपा: 14
अन्य: 4

07 Mar, 19:29 (IST)

उत्तर प्रदेश के नतीजे उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 325 सीटों पर भगवा फहराया था और मुख्य विपक्षी दल सपा कुल 47 सीटों पर विजयी हुई थी. जबकि कांग्रेस दहाई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई थी.

07 Mar, 19:13 (IST)

न्यूज़18 के एग्जिट पोल में 403 सीटों में से बीजेपी को 242 सीट, समाजवादी पार्टी को 140 सीट, बसपा को 15 सीट, कांग्रेस को 4 सीट और अन्य के खाते में 2 सीटें आने का अनुमान है.


Uttar Pradesh Exit Poll Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में चुनावी मुकाबला अपने अंतिम दौर में पहुंच चूका है. यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण में सोमवार को वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान हुआ. यूपी चुनाव को 2024 के लोकसभा का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार रोचक मुकाबला होने के पूरे आसार बने है, जहां एक ओर सत्ताधारी बीजेपी के सामने वर्ष 2017 के नतीजों को दोहराने की चुनौती है तो वहीं विपक्ष के लिए जनता का भरोसा जीतकर सत्ता में लौटने का सवाल बना हुआ है. UP Elections 2022: यूपी में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी हुआ मतदान, 54 सीटों पर हो रही वोटिंग

403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में वैसे तो इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच होने के कयास लगाये जा रहे है. राजनीतिक विश्लेषक पहले ही भविष्यवाणी कर चुके है कि इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजें जरा हटकर हो सकते है क्योंकि किसी भी दल के पक्ष में एकतरफा माहौल नहीं है. हालांकि फाइनल रिजल्ट जनता के हाथ में ही है, जिसने सात चरणों में मतदान कर सैकड़ों नेताओं की किस्मत को ईवीएम (EVM) में कैद कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के नतीजे उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. राज्य में पहले चरण के तहत 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों, दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीटों, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों, चौथे चरण में 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवे चरण में 27 फरवरी को 61 सीटों, छठे चरण में 3 मार्च को 57 और सातवें एवं अंतिम चरण में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान हुआ.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 325 सीटों पर भगवा फहराया था और मुख्य विपक्षी दल सपा कुल 47 सीटों पर विजयी हुई थी. जबकि कांग्रेस दहाई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई थी.

Share Now

\