UP Elections 2022: सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की सूची, BJP-BSP से आये नेताओं को मिला टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 56 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में भाजपा और बसपा से आए नेताओं को टिकट दिया है
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए गुरुवार को समाजवादी पार्टी (SP) ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 56 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. लिस्ट में भाजपा (BJP) और बसपा (BSP) से आए नेताओं को टिकट दिया है. इस सूची में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को उनकी परंपरागत सीट बांसडीह से मैदान में उतारा गया है. भाजपा से आये दारा सिंह चौहान को घोसी से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट मिला है. वहीं फूलपुर पवई से रमाकांत यादव जैसे कद्दावर नेताओं का नाम भी शामिल किया गया है.
विधानसभा पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे को कुल की परंपरागत सीट इटवा से मैदान में उतारा गया है. बसपा से आए लालजी वर्मा को कटेहरी और राकेश पांडे को जलालपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. सपा के प्रदेश महासचिव रहे अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी ने खेला Trump Card, गैर-यादव और मुस्लिमों पर जताया भरोसा
बाहुबली अभय सिंह को गोसाईगंज से मैदान में उतारा गया है. पूर्व सांसद दाउद अहमद को मोहम्मदी से मैदान में उतारा गया है. ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को पथरदेवा, दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़, रामपुर कारखाना से गजाला लरी को उम्मीदवार बनाया गया है. फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को कैंपियरगंज से उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा पार्टी ने 10 मुस्लिम पर दांव लगाते हुए लखीमपुर से दाउद अहमद, मोहम्मदी, अमेठी की तिलोई से नईम गुर्जर, फूलपुर, इलाहाबाद. मुर्तजा सिद्दीकी, रामनंगर, बाराबंकी से फरीद महफूज किदवई, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर से सईदा खातून, रामपुरकारखाना, देवरिया गजाला लारी, गोपालपुर, आजमगढ़ नफीस अहमद, निजामाबाद, आजमगढ़ आलमबंदी, सिकंदरपुर, जियाउद्दीन रिजवी, जबकि भदोही से जाहिद बेग को उम्मीदवार बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक प्रत्याशियों की तीन सूची जारी की जा चुकी है. पहली लिस्ट में 159, दूसरी सूची में 39 और तीसरी लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. इस तरह समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की कुल 403 में से अब तक 254 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं.