UP Elections: मुलायम यादव की बहू अपर्णा और पत्नी साधना ने नहीं डाला वोट, जानें वजह
सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं छोटी बहू अपर्णा यादव और उनकी सास साधना गुप्ता वोट डालने सैफई नहीं पहुंचीं. यादव परिवार के सैफई में 32 वोट हैं, जिसमें से शाम तक 30 लोगों ने वोट डाला.
UP Assembly Elections, इटावा, 21 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जब पूरा यादव परिवार एक साथ वोट डालने के लिए निकला, तो कुछ प्रमुख सदस्य अनुपस्थित थे. रविवार को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) वोट (Vote) डालने नहीं पहुंचे, हालांकि उनके समर्थक शाम तक उनका इंतजार करते रहे. UP Elections: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चाचा शिवपाल यादव व स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल
मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने भी वोट नहीं डाला. यह पहला मौका है जब साधना गुप्ता, प्रतीक और अपर्णा ने वोटिंग से दूरी बना रखी थी. सूत्रों के मुताबिक, यादव खानदान और अपर्णा के पिछले महीने भाजपा में शामिल होने के बाद से ही संबंधों में खटास आ गई है. वह भाजपा के लिए प्रचार कर रही हैं और सपा के खिलाफ बोल रही हैं. अपर्णा के इस फैसले पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव पहले ही नाराजगी जता चुके हैं.
मुलायम सिंह के छोटे भाई अभयराम बाइक पर बैठकर वोट डालने पहुंचे, दोपहर बाद अखिलेश-डिपंल ने एक साथ वोट डाला. यादव परिवार के सैफई में 32 वोट हैं, जिसमें से शाम तक 30 लोगों ने वोट डाला. मुलायम सिंह यादव का पैतृक गांव सैफई इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. जसवंतनगर सीट पर 1996 से मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव का कब्जा है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को चल रहे मतदान की अवधि शाम छह बजे समाप्त हो गई. शाम पांच बजे यूपी में औसम मतदान 57. 58 रहा.