UP Elections 2022: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, राज्य में SP की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा

अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव को लेकर शनिवार को ऐलान किया. अपने चुनावी वादे में कहा की राज्य में उनकी सरकार बनने पर जनता को बड़ी राहत देते हुए उन्हें घरेलू बिजली के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी. इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी.

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Photo Credits PTI)

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर वादे पर वादे कर रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया. अपने चुनावी वादे में अखिलेश यादव ने  कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर जनता 300 यूनिट बिजली मुफ्त (Free Electricity) दी जायेगी. इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए उनका बिल माफ होगा.

अखिलेश यादव ने अपनी इस घोषणा को लेकर ट्वीट किया, लिखा, ‘’नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी. यह भी पढ़े: UP: अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- उत्तर प्रदेश आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है

अखिलेश यादव का ट्वीट:

हालांकि अखिलेश यादव ने यह ऐलान पिछले हफ्ते ही कर चुके थे. उन्होंने एक रैली के दौरान कहा था कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्‍ती दरों पर बिजली दी अखिलेश याव ने कहा था की सपा सरकार में एटा व अन्य जिलों में प्रस्तावित बिजली के कारखाने अगर बन गये होते तो आज उत्तर प्रदेश के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\