UP Election 2022: पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, योगी सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री और इन BJP नेताओं के बेटा और बेटियों की किस्मत दांव पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये आज मतदान जारी है. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों के किस्म्मत दांव पर हैं. जिसमें योगी सरकार के करीब आधा दर्ज से ज्यादा मंत्रियों के साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई हैं

सीएम योगी, मतदान, बीजेपी (Photo Credits PTI)

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये वोट डालें जा रहे हैं पहले चरण में 623 उम्मीदवारों के किस्म्मत दांव पर हैं. जिसमें योगी सरकार के करीब आधा दर्ज से ज्यादा मंत्रियों और बीजेपी के बेटा और बेटियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. पहले चरण में योगी सरकार के मंत्रियों में मथुरा से श्रीकांत शर्मा, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, थाना भवन से सुरेश राणा, मुजफ्फर नगर से कपिलदेव अग्रवाल और अतरौली से संदीप सिंह की किस्मत दांव पर हैं.

वहीं पहले चरण के चुनाव में पूर्व सीएम कल्याण सिंह और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह के के पोते संदीप सिंह अलीगढ़ जिले की अतरौली विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे है, संदीप सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते और एटा के मौजूदा सांसद राजवीर सिंह के बेटे हैं. 2017 के चुनाव में पहली बार अतरौली सीट से जीतकर विधायक और मंत्री बने थे. एक बार फिर से अतरौली सीट से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह मैदान में है. सपा ने संदीप सिंह के खिलाफ वीरेश यादव, बसपा से प्रत्याशी ओमवीर सिंह मैदान में है जबकि कांग्रेस से धर्मेंद्र कुमार किस्मत आजमा रहे हैं. सपा को आरएलडी का समर्थन है. यह भी पढ़े: P Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बागपत में विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे चुके रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा सीट से दूसरी बार चुनावी लड़ रहे हैं. पंकज सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सुनील चौधरी को उतारा है तो कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक और बसपा ने कृपाराम शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. पंकज सिंह ने 2017 में नोएडा सीट से चुनावी जीते थे.

पश्चिमी यूपी के शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट पर दो सियासी परिवार के राजनीतिक वारिसों के बीच सियासी जंग है. समाजवादी पार्टी से मौजूदा विधायक नाहिद हसन मैदान में है, जिनके पिता मुनव्वर हसन से लेकर मां तबस्सुम हसन तक सांसद रहे हैं. वहीं, इसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मृगांका सिंह चुनावी मैदान में उतरी हैं, जो पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं. मृगांका यहां से दो बार चुनाव हार चुकी हैं.

Share Now

Tags

Aam Aadmi Party aap agra Akhilesh Yadav Aligarh Amit Shah arvind kejriwal BAGHPAT Bahujan Samajwadi Party Bharatiya Janata Party BJP BSP Bulandshahr CM Yogi CM Yogi Adityanath Congress Daughters Election Commission First Phase Gautam Buddha Nagar GHAZIABAD hapur JP Nadda Leader live breaking news headlines mathura Mayawati MEERUT Minister Muzaffarnagar Phase I PM Modi Priyanka Gandhi) Rahul Gandhi RLD Samajwadi Party SHAMLI sonia gandhi Sons SP UP Assembly Election 2022 UP Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Voting अखिलेश यादव अतुल गर्ग अमित शाह अरविंद केजरीवाल अलीगढ़ आगरा आप आम आदमी पार्टी आरएलडी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 एसपी कपिलदेव अग्रवाल कल्याण सिंह कांग्रेस गाजियाबाद गौतम बुद्ध नगर चुनाव आयोग जनता जिलें शामली जेपी नड्डा पंकज सिंह पीएम मोदी पुलिस पूर्व सीएम पूर्व सीएम राजनाथ सिंह पोता प्रथम चरण प्रियंका गांधी बसपा बहुजन समजवादी पार्टी बागपत बीएसपी बीजेपी बुलंदशहर बेटा बेटी भारतीय जनत पार्टी मतदाता मतदान मथुरा मायावाती मुजफ्फरनगर मृगांका सिह मेरठ यूपी चुनाव 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 राहुल गांधी श्रीकांत शर्मा संदीप सिंह सपा समाजवादी पार्टी सांसद हुकुम सिंह सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ सुरक्षा सुरेश राणा सोनिया गांधी हापुड़

\