UP Election 2022: सट्टा बाजार में BJP का बोलबाला, सटोरियों को उत्तर प्रदेश की 220 सीटों पर जीत का अनुमान
उत्तर प्रदेश विधानसभा सटोरियों की पहली पसंद बना हुआ है और दिल्ली, लखनऊ तथा हापुड़ के सट्टा बाजार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोबारा सत्ता में आने को लेकर कयास लगाये गये हैं.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा सटोरियों की पहली पसंद बना हुआ है और दिल्ली, लखनऊ तथा हापुड़ के सट्टा बाजार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दोबारा सत्ता में आने को लेकर कयास लगाये गये हैं. सट्टा बाजार की पहली पसंद भाजपा है, जो उनके अनुमान के मुताबिक इस बार 220 सीटों पर सिमट रही है और दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी है, जिसके बारे में उनकी राय है कि इस चुनाव में सपा का पहिया 135 से 140 सीट के बीच पंक्च र हो जायेगा.
सटोरियों ने जनवरी में भाजपा के उत्तर प्रदेश में 230 सीट जीतने का अनुमान लगाया था लेकिन सात चरण के चुनाव के अंतिम दौर में अब सटोरियों का अनुमान है कि प्रदेश की 403 सीटों पर से इस बार 220 सीटों पर भी कमल का फूल खिल पायेगा. यह भी पढ़े: Assembly Election 2022: पंजाब में सिर्फ ‘आप’ और उत्तराखंड में केवल BJP पर सटोरियों ने लगाया सट्टा
एक बुकी ने अपना न प्रकाशित करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि भाजपा को अधिक सीटें मिलने का अनुमान था लेकिन किसानों ने पूरा समीकरण बदल दिया. अंतिम चरण के चुनाव से पहले फिर लहर बदल गयी है. हमारा अनुमान है कि इस बार भाजपा को 220 सीटें ही मिलेंगी.
सटोरियों के मुताबिक शुरुआती हार के बाद भाजपा बहुमत से चुनाव जीतेगी. अगर सटोरियों के अनुमान के मुताबिक भाजपा इस बार चुनाव जीतती है तो 21 साल में ऐसा पहली बार होगा जब एक ही पार्टी दोबारा सत्ता में आयेगी. सटोरियों ने चुनाव के शुरूआती रुझान को देखते हुये सपा को 130 सीटें दी थीं लेकिन अब उन्होंने इसके 135 से 140 सीट पर जीत हासिल करने का अनुमान लगाया है.
बुकी भाजपा और सपा दोनों के लिये 100 का 100 भाव लगा रहे हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को सटोरिये कोई भाव नहीं दे रहे हैं. उनके मुताबिक ये दोनों पार्टियां बस मूक दर्शक हैं. हालांकि सटोरियों ने बहुजन समाजवार्टी के लिये सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत का अनुमान लगाया है.
सट्टा बाजार पेशेवरों के जरिये अपना कारोबार करता है और इस बाजार में सिर्फ उनके भरोसेमंद ग्राहक ही पैसा लगा सकते हैं.