UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में भगदड़ मच गई. एक के बाद एक मौर्य समेत चार विधायक मंगलवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इन नेताओं के इस्तीफे के बाद औरैया जिले की बिधूना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य (MLA Vinay Shakya) लापता हो गए थे. उनके बारे में खबर थी कि उनका अपरहण हो गया है. लेकिन इन सभी खबरों को गलत बताते हुए विनय शाक्य मीडिया के सामने आये.
बिधूना से विधायक विनय शाक्य मीडिया में के सामने आने के बाद कहा कि उनके अपहरण की बात गलत है. उनका अपहरण नहीं हुआ है. वे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हैं. वे एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्त्व में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने वाले हैं. यह भी पढ़े: UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP में भगदड़! 4 विधायकों के इस्तीफे के बाद एक और MLA लापता
#UPDATE | At his residence in Etawah, BJP MLA from Bidhuna, Vinay Shakya refutes his daughter's claim about his kidnapping; says he is with Swami Prasad Maurya and will join the Samajwadi Party pic.twitter.com/7RIaNWWkLL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2022
दरअसल घर से विनय शाक्य को गायब होने के बाद उनकी बेटी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनके पिता विनय शाक्य दो वर्ष से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं, सोचने समझने की शक्ति भी कम हो गई है. ऐसी हालात में घर वालों को बिना बताए चाचा उनके जोर जबरदस्ती करके लखनऊ लेकर गए. उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल करवाना चाहते हैं.
बता दें कि यूपी चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद उनके गुट के उन्हें लेकर अब तक चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. विनय शाक्य पांचवे विधायक हैं, जो बीजेपी से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं.