UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर से मिले बीजेपी के नेता, बंद कमरे में हुई मीटिंग, क्या अखिलेश का साथ छोड़ेंगे!

उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी राज्य में एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए सपने देख रही हैं. जीत को लेकर ही अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के गठबंधन साथी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से बीजेपी के नेता ने बंद कमरें में मीटिंग की

ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी, अखिलेश यादव (Photo Credits Instagram &PTI)

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई हैं. राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर गुणा गणित  में लग गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी राज्य में एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए सपने देख रही हैं. जीत को लेकर ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी के गठबंधन साथी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से बीजेपी के नेता ने बंद कमरें में मीटिंग की. मीटिंग के बाद राजभर को लेकर कुछ अलग ही कयास लगाये जा रहे हैं.

दरअसल बीते शनिवार को बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. जिसके बाद से कयास लगाये जाने लगे हैं क्या चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जा सकते हैं. क्योंकि कहा जा रहा है बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए लगातार मुलाकात कर रही हैं. यह भी पढ़े: Assembly Elections 2022: विधान सभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान- दांव पर लगी है BJP की प्रतिष्ठा

हालांकि बीजेपी नेता के साथ मीटिंग को लेकर राजभर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मुलाकात हो या मीटिंग का मतलब यह नहीं की वे बीजेपी के साथ जा रहे हैं. राजभर ने बीजेपी के साथ जाने की बातों को इनकार करते हुए कहा कि यूपी  मेंअखिलेश यादव और उनकी पार्टी की गठबंधन की जीत होगी. 10 मार्च को आने वाला परिणाम लोगों को हैरान करने वाला होगा.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की पार्टी यूपी में अब तक ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया हैं. लेकिन बीच के दिनों में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद राजभर ने समजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा की सीटों पर  10,14,20,23,27 फरवरी, 3 और  7 मार्च को  सात चरणों में वोट डाले जाएंगे, जिन वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

Share Now

\