UP में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका: समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे इमरान मसूद, बोले- BJP को सिर्फ सपा दे रही टक्कर
इमरान मसूद (Imran Masood) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लखनऊ (Lucknow) में मुलाकात की है. उनके साथ कांग्रेस (Congress) के दो विधायक नरेश सैनी और मसूद अख़्तर भी सपा (Samajwadi Party) का दामन थाम सकते हैं.
लखनऊ: यूपी में विधान चुनाव (UP Assembly Election) के लिए मतदान की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिमी यूपी के बड़े मुस्लिम नेता इमरान मसूद (Imran Masood) जल्द ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो सकते हैं. इमरान मसूद ने कही "यूपी में यदि बीजेपी (BJP) को हराना है तो सपा के साथ ही आना होगा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ही यूपी में बीजेपी का मुकाबला कर सकती है. UP Assembly election: जानिए आपके जिले में कब है चुनाव, देखिए पूरी लिस्ट
इमरान मसूद (Imran Masood) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लखनऊ (Lucknow) में मुलाकात की है. उनके साथ कांग्रेस के दो विधायक नरेश सैनी और मसूद अख़्तर भी सपा का दामन थाम सकते हैं. इमरान मसूद ने कहा "यूपी में अखिलेश के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है, जो बीजेपी को हटा पाए. मैं कांग्रेस से नाराज नहीं हूं. हमने चीजें ठीक करने की कोशिश की लेकिन अब निर्णय लेने की बारी है. कल मीटिंग में साथियों से बातचीत करके हम लोग इस पर फैसला लेंगे."
आपकों बतां दे कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद के ‘मोदी के बोटी बोटी काट लेने वाले’ विवादित बयान पर जमकर हंगामा हुआ था. इमरान मसूद के चाचा राशिद मसूद मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों के करीबी थे.
यूपी में विधानसभा चुनाव
यूपी की 403 सीटों पर कुल 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान (Voting) 10 फरवरी को होगा. चुनाव के नतीजे (Election Result) 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
- प्रथम चरण - 10 फरवरी
- दूसरा चरण - 14 फरवरी
- तीसरा चरण - 20 फरवरी
- चौथा चरण - 23 फरवरी
- पांचवा चरण - 27 फरवरी
- छठा चरण - 3 मार्च
- सातवां चरण 7 मार्च
- वोटो की गिनती - 10 मार्च
बता दें कि 2019 के लाकसभा चुनाव में इमरान मसूद को कांग्रेस ने सहारनपुर सीट से टिकट दिया था. चुनाव नतीजों में इमरान तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर बसपा के हाजी फज़जुर रहमान ने जीत दर्ज की और भाजपा के राघव लखन दूसरे स्थान पर रहे.