UP Politics: सरकार और संगठन में फेरबदल की अटकलों के बीच सीएम योगी पहुंचे दिल्ली, कल पीएम मोदी-नड्डा और शाह से कर सकते हैं मुलाकात
सीएम योगी गुरुवार करीब तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचे. वे शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान यूपी की सियासी खींचतान के साथ ही उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव की रणनीति बनेगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. यही वजह है कि यूपी विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी के बारे में खबर उड़ी की सरकार के साथ ही संगठन में फेरबदल किया जा सकता है. क्योंकि पार्टी में खींचतान चल रही है. हालांकि पार्टी की तरफ से इसके बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है कि इस तरह के फेरबदल के बारे में बीजेपी सोच रही है. उत्तर प्रदेश में इन्हीं सियासी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज दिल्ली पहुंचे है. कहा जा रहा है कि कल वे पीएम मोदी (PM Modi) के साथ ही पार्टी बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.
सीएम योगी गुरुवार करीब तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचे. वे दिल्ली में ही रात गुजारेंगे. शुक्रवार को वे पीएम मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति बनेगी. इसके साथ ही यूपी संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है. सीएम योगी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में सियासी क़यासों के बारे में रिपोर्ट देने के लिये सीएम योगी को दिल्ली बुलाया गया हैं. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: राज्यपाल से मीटिंग के बाद यूपी इंचार्ज राधामोहन सिंह बोले- सही वक्त पर सीएम योगी लेंगे फैसला
सीएम योगी पहुंचे दिल्ली:
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले पिछले बीजेपी के अंदरखाने खींचतान की खबरें सामने आई थी. इस खींचतान की शुरुआत पीएम मोदी के सबसे करीबी एके शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर बताई जा रही थी. इस खींचतान को लेकर बीजेपी और संघ के नेताओं ने लखनऊ में मंथन हुआ था.
यूपी की सियासी खींचतान को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि एके शर्मा को लेकर दिल्ली दरबार और यूपी दरबार के बीच सामंजस्य भी नहीं बैठ पा रहा था. लखनऊ में बीजेपी और संघ के नेताओं की बैठक के बाद दिल्ली में पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई थी. हालांकि बैठक में क्या बात हुई इसके बारे में मीडिया को कुछ खबर नहीं लग सकी.