46 साल के हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानें उनके जीवन से जुड़ी ऐसी बातें जो आपको भी नहीं होगी पता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और भी कई बड़े राजनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बधाई दी है.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और भी कई बड़े राजनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बधाई दी है. योगी आदित्यनाथ ने सबका आभार जताया है. भारत के सबसे घनी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का बीड़ा उठाने से पहले योगी आदित्यनाथ फायरब्रांड हिंदू नेता के तौर पर थी. उत्तर प्रदेश सरकार का नेतृत्व करने के साथ ही वें गोरखनाथ मठ के मुख्य महंत भी है. इसके अलावा वें हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं. तो आईएं जानतें है योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें जो बहुत कम लोगों को ही पता है.

Share Now

\